योगीराज में योगी जी के अधिकारियों के खेल है निराले

 



नगर में चल रही एलपी फैक्ट्री में काम कर रहे नाबालिक बच्चे की वीडियो को योगी जी के अधिकारियों ने झूठला कर कर दी लीपापोती पत्रकार को घर मे घुसकर हमला करने के मामले में पुलिस की ढील 24 घन्टे बीतने के बाद भी आरोपी युवक को नही कर पाई गिरफ्तार मामला दिनांक 27/06/2019 का है बुलन्दशहर शिकारपुर नगर के रावत पब्लिक स्कूल के सामने चल रही एलपी की फैक्ट्री में कार्य कर रहे हैं नाबालिक बच्चों की खबर प्रमुखता से प्रसारित की थी जिस पर श्रम विभाग की टीम ने संज्ञान लेते हुए एलपी की फैक्ट्री में छापा मारा लेकिन उससे पहले खुद आने की सूचना फैक्ट्री संचालक दे दी गयी टीम पहुँचने से पहले ही नाबालिक बच्चों को फैक्ट्री से हटा दिया गया था जब श्रम विभाग की टीम के साथ मीडिया फैक्ट्री में पहुंची जो युवती फैक्ट्री में कार्य करती मिली वह नाबालिग थी उनसे आधार कार्ड व आयु से सम्बन्धित साक्ष मांगे गए तो वह उपलब्ध नहीं करा पायी फैक्ट्री के अन्दर नमकीन बनाने का कार्य व प्लास्टिक के पाइप का कार्य भी चल रहा था यह सब कार्य बिना किसी रजिस्ट्रेशन के किए जा रहे थे श्रम विभाग के अधिकारियों की हिमाकत तो देखिए उन्होंने एलपी फैक्ट्री में कार्य कर रहे बच्चों के वीडियो को झूठला दिया और प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले को साठगांठ करके रफा दफा कर दिया गया उसके बाद दिनांक 28/08/2019 को फैक्ट्री संचालक का दबंग भतीजा अनुज मित्तल पुत्र प्रदीप मित्तल निवासी मौहल्ला नौगंज सुबह खबर से बौखला कर पत्रकारों के घर में घुस गया अभद्रता करते हुए जान से मारने की नियत से हमला किया शोर सराबा सुनकर लोग इकट्ठा हो गए और दबंग अनुज ने जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया जैसे ही घटना की जानकारी बुलन्दशहर जिले के युवा पत्रकारों को मिली तो वह पीड़ित पत्रकार से मिले और उसे थाने ले जाकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया मुकदमा दर्ज कराने के  24 घंटे बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दबंग अनुज मित्तल दूर है कहा जा सकता है की  योगीराज में अधिकारियों के खेल निराले है जो योगी जी का अधिकारी कहते हैं वही सही है जो पीड़ित कह रहा है वह गलत है सवाल यह भी है की पीड़ित योगी जी के अधिकारी शिकायतकर्ता की क्यों नही सुनते सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी युवक के तार सत्ता के कुछ सफेदपोश लोगों से जुड़े है इसलिए पुलिस दोनों हाथों में लड्डू लेना चाहती क्योंकि जब मुकदमा दर्ज हो गया तो पुलिस ने 24 घंटे बीतने के बाद भी अभी तक आरोपी युवक को क्यों गिरफ्तार नही किया गया हैं।