थाना मुरादनगर क्षेत्र यशवंत त्यागी पुत्र बलजीत सिंह त्यागी निवासी त्यागी कॉलोनी मुरादनगर ने थाने पर लिखित सूचना दी थी कि पुत्र मनोज त्यागी उम्र 52 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल से घर आ रहा था । घर के नजदीक देवी शरण के मकान के पास एक बाइक पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की नियत से गोली मार दी गई। इस घटना के संबंध में थाना मुरादनगर पर मुकदमा दायर किया गया था ।सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह ने विवेचना के मध्य पता किया कि धर्मेंद्र पुत्र मंगलसेन निवासी फल गुरमंडी कस्बा ,थाना मुरादनगर व लोकेश पुत्र दरियाव सिंह गांव रेवड़ा रेवड़ी थाना मुरादनगर के नाम प्रकाश में आए। दिनांक 27 .11.19 को मुखबिर की सूचना पर प्रकाश में आए अभीयुक्त धर्मेंद्र पुत्र मंगलसेन को घटना में पर्युक्त मोटरसाइकिल स्टेनर UP 14 BD 7943 के साथ पुरानी मंडी के पास समय 9:05 पर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि लोकेश पुत्र दरियाब सिंह ने मनोज त्यागी से ₹35000 उधार ले रखा था। अभियुक्त दोस्त के साथ ₹20000 और मांगने को उसके पास गया था । जिसे मनोज त्यागी ने मना कर दिया और कहा कि ₹35000 तुमने पहले ही ले रखा है जिसे तुमने अभी तक वापस नहीं किया । इसी खुन्नस में मनोज को गोली मार दी गई । धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
मुरादनगर पुलिस ने 307 में वांछित अभियक्त को किया गिरफ्तार