शुभमन गिल के बाद रहाणे ने भी न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ शतक लगाया, दूसरा अनाधिकृत टेस्ट भी ड्रॉ

 भारत-ए और न्यूजीलैंड-ए के बीच दूसरा अनाधिकृत टेस्ट ड्रॉ हो गया। न्यूजीलैंड के लिंकन में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान टीम ने पहली पारी 9 विकेट पर 386 रन बनाकर घोषित की थी। इसके जवाब में भारत ने 5 विकेट पर 467 रन बनाए। शुभमन गिल ने 136 रन की पारी खेली। उनके बाद अजिंक्य रहाणे ने भी शतक लगाया। उन्होंने नाबाद 101 रन बनाए। दोनों टीमों के बीच 30 जनवरी से 2 फरवरी के बीच खेला गया पहला मैच भी ड्रॉ हुआ था।


भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान रहाणे ने 148 गेंद की पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया। चौथे दिन की शुरुआत शुभमन गिल ने 107 रन के निजी स्कोर से की। वे 136 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने पिछले मैच में दोहरा शतक लगाया था। दोनों खिलाड़ी भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 21 फरवरी से वेलिंगटन में खेला जाएगा।


कप्तान हनुमा विहारी ने ओपनिंग की
भारतीय ए टीम के लिए मैच में तीन खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारी भी खेली। विजय शंकर ने 66 रन बनाए। वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 53 रन की पारी खेली। कप्तान हनुमा विहारी ने ओपनिंग की। उन्होंने 59 रन बनाए। गेंदबाजी में पहली पारी में भारत के मोहम्मद सिराज, संदीप वॉरियर, रविचंद्रन अश्विन और आवेश खान ने 2-2 विकेट लिए। शाहबाज नदीम को एक सफलता मिली। न्यूजीलैंड के लिए डेरेल मिशेल ने 103 रन बनाए थे।